ट्रेन से कट कर मंदबुद्धि इकराम की मौत

-dead-1557135046


पोस्टमार्टम कराने से किया मना
कुंवरगांव। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव खुनक निवासी एक मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना शनिवार शाम लगभग चार बजे की है । जहां खुनक निवासी इस्लाम का पुत्र इकरार(30) घर से जंगल के लिए जा रहा था।परिजनों के अनुसार वह मंदबुद्धि था। खुनक के पास इकरार की अचानक रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि मंदबुद्धि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम व कोई कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया । भूल सुधार-इस खबर में कल भूलवश चार मार्च से लापता पूर्व प्रधान अजय शर्मा का फोटो लग गया था। इसका हमे खेद है। हम सभी अजय शर्मा की सकुशल घर वापसी की कामना करते हैं।