उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा।पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से डायजापाम बरामद कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।
शनिवार की रात एसआई जितेंद्र सक्सेना हमराह कांस्टेबिल धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेबिल कुशकांत ने गश्त के दौरान बाईपास मानकपुर रोड पर खाद की दुकान के समीप एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा।युवक ने पुलिस को देखने के बाद भागने का प्रयास किया पर पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आयी।पुलिस ने युवक के पास से 350 ग्राम डायजापाम बरामद किया है।पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम पवन गुप्ता पुत्र हरीशचन्द्र गुप्ता निवासी मौहल्ला कृष्णा कालोनी थाना उझानी बताया।पुलिस ने युवक को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।