कछला | कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप डबल डेकर बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई । बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।रविवार की सुबह थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम गढी निवासी अजय उर्फ बब्लू (30) पुत्र कुंवरसेन पानी की टंकी पर काम करता था । रविवार की सुबह वह बाइक द्वारा थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सिकंदराबाद में ठेकेदार के यहां अपने मजदूरी के रुपए लेने जा रहा था वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गांव इटऊआ के पास पहुंचा तभी जयपुर से बरेली जा रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अजय उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है हादसे के बाद बस चालक बस लेकर उझानी कोतवाली पहुंचा और पुलिस को हादसे की जानकारी दी | सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया | बताया जाता है पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में ले लिया है ।