टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के शो से बाहर होने के बाद के बाद अब शो में ‘रीटा रिपोर्टर’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने बताया कि डायरेक्टर मालव राजदा से शादी के बाद असित मोदी और टीम का व्यवहार उनके लिए बदल गया था। इसके साथ ही प्रिया ने यह भी बताया कि शो में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया और इसके साथ ही उन्हें मानिसक उत्पीड़न से गुजरना पड़ा। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने बताया कि डायरेक्टर मालव संग शादी के बाद शो में उनका ट्रैक खत्म हो गया था। उन्होंने कहा, “शो छोड़ने के बाद मैं अपने ट्रैक के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। मैंने अपने ट्रैक के बारे में पूछने के लिए असित मोदी को कई बार मैसेज किया लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला। मैंने सोहेल रमानी को भी मैसेज किया लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया।” इसके अलावा इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने असित मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मालव से जब मेरा रिश्ता जुड़ा तो मुझे शो से मक्खी की तरह बाहर निकालकर फेंक दिया गया। मेकर्स ने 9 महीने तक मुझे शो पर नहीं बुलाया। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने अपमानित महसूस किया क्योंकि 14 साल तक शो में काम करने के बावजूद मुझे अपने ट्रैक के बारे में मेकर्स से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला था।”