टीवी सीरियल अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों रोहित शेट्टी के एडवेंचर्स रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग में बिजी हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पत्रलेखा का किरदार निभाकर रातों रात मशहूर हुईं अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा इस टीवी सीरियल से विदा ले चुकी हैं। इसके बाद वो इन दिनों साउथ अफ्रीका में रोहित शेट्टी के खतरों के भरे खेल ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस टीवी रियलिटी शो का 13वां सीजन जल्दी ही प्रसारित होने वाला है। इससे पहले इस टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्य साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं। जहां वो खतरों के भरे मुश्किल टास्क का सामना कर रहे हैं। इस दौरान ही अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा बुरी तरह से चोटिल हो गई हैं। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टास्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अदाकारा अपनी बाजुओं में लगी चोट फैंस को दिखाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अदाकारा मिरर सेल्फी लेते हुए फैंस को अपनी आर्म्स की तस्वीर दिखाती नजर आईं। जो चोट लगने की वजह से बुरी तरह से पर्पल नजर आ रही है। अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा की ये तस्वीर फैंस का दिल चीर ले गई। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। अदाकारा की ये तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।