एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द की पार करने वाली है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है और उसका नतीजा इसकी कमाई में साफ नजर आ रहा है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने के साथ ही लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, फिल्म को जितना पसंद किया जा रहा है तो इसका तमाम जगह विरोध भी हो रहा है। फिलहाल, फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि अदा शर्मा की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म ने बीत शुक्रवार को 6.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अब तक 178.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये फिल्म भले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई की तरफ बढ़ रही है लेकिन बीते चार दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ कितने दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी।