बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में भाईजान की मूवी किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुआ था। फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे लेकिन ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। बॉक्स ऑफिस द केरल स्टोरी और पोन्नियिन सेल्वन 2 ने इसे कड़ी टक्कर दी है। इस बीच सलमान खान को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि भाईजान मुंबई में एक बड़ा होटल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने बांद्रा में कार्टर रोड पर एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। उनका पहले वहां घर बनाने का मन था लेकिन अब सलमान खान ने प्लान चेंज कर लिया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट की मुताबिक भाईजान अब वहां 19 माले का होटल बनाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने सलमान खान को बिल्डिंग बनाने की इजाजत भी दे दी है। खास बात तो यह है कि इस होटल से समंदर का नजारा दिखेगा। सलमान खान एंड फैमिली की ओर से आर्किटेक्ट को जो दिया दिया गया है कि उसके मुताबिक यह इमारत 69.90 की मोटर की होगी। बिल्डिंग के प्लान में होटल के लिए सातवीं से 19 वीं मंजिल रखी गई है।