कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम चटोरापुर के सामने ईशन नदी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उदारा-चटोरापुर के सामने शुक्रवार को ईशन नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। युवक के शरीर पर कपड़े थे पर चेहरे से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। युवक की मौत 10 दिन पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा था। सूचना पाकर सीओ दीपक दुबे, सौरिख के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, तालग्राम थानाध्यक्ष देवेश पाल मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।