एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में पराग डेरी के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में शराब के लिए टैंपो चालक से 500 रुपये वसूलने के लिए बाइक से दो लोग पहुंच गए। रुपये न देने पर दोनों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद टैंपो चालक को पीटकर अधमरा करके छोड़ गए। घायल युवक ने चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पिटाई से घायल अमित कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे टैंपो लेकर घर लौटा था। तभी कालोनी के ही टिंकू व रौनक कुमार बाइक से आए और गालीगलौज कर शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। मना करने पर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद वह डरकर घर में छिप गया। आरोप है कि इसके बाद फोन करके टिंकू ने अपने साथी अमन व रीपूव और छह अज्ञात लोगों को बुला लिया। इन लोगों ने लाठी-डंडे और छुरे से हमला कर दिया। इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। आरोपी उसा मरा समझ छोड़कर भाग गए। पत्नी सोनम और मां सुनीता उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने एक गैंग बना लिया है। जो लोगों को डरा धमका कर गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली करते हैं। वहीं दूसरे पक्ष से ओमवती ने अमित सहित पांच के खिलाफ पुत्र टिंकू उर्फ शैलेंद्र के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।