न्यूरिया। टनकपुर हाईवे पर स्थित गाँव टांडा बिजैषी के निकट कार व वाईक में हुई आमने सामने टक्कर में वाईक चालक व उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई है थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भरतपुर बंगाली कालोनी निवासी सुभाष बरोई (30) वाईक द्वारा अपनी पत्नी फूल माला(25) के साथ शक्ति फार्म से घर वापिस लौट रहा था ।ग्राम टांडा बिजैषी के निकट एडबारा मे पीलीभीत की ओर से तेजगति से आ रही कार चालक ने सामने से बाईक टक्कर मार दी । वाईक में सवार पति व पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो सूचना पर न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुँच गयी कार चालक थाना बरखेड़ा के ग्राम तिगरी निवासी चेतन तोमर ने वहाँ से फरार होने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा घायलों को इलाज के लिए न्यूरिया पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूरिया भिजवा लेकिन हालत ठीक न होने के कारण जिला अस्पताल को रेफर किया गया है उक्त घटना के मामले में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया है ज्ञात रहे टनकपुर हाईवे पर इसी स्थान पर पिछले माह 24 फरवरी को सडक हादसे में एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्टर रिजवान खान