बदायूं क्लब में भए प्रगट कृपाला श्री राम जन्मोत्सव का भव्य समारोह हुआ

WhatsApp-Image-2023-03-31-at-7.50.46-PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूं। उ. प्र. शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अन्तर्गत संस्कृति विभाग, उ. प्र. द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अयोध्या शोध संस्थान एवं बदायूं क्लब के संयोजन में श्री रामनवमी के अवसर पर भए प्रगट कृपाला…………श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन क्लब प्रांगण में हुआ। श्री राम के जयकारों के बीच एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों, एवं कलाकरों ने कार्यक्रम को राम मय बना दिया। उ. प्र. सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अन्तर्गत यह आयोजन समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष्य में बदायूं में यह आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ जिसके संयोजक का दायित्व बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष को दिया गया था।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने भगवान श्री राम के चित्र एवं मां सरस्तवी के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर प पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर उन्होंने कहा, श्री राम युगों से युगों से प्रत्येक भारतवासी के आदर्श रहें है, उनके आदर्शों को आज के समय में आत्मसात् करना युवा पीढ़ी का दायित्व है। उ. प्र. सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे आयोजनों के माध्यम भगवान श्रीराम का अनुसरण करने का जो माध्यम जनमानस को दिया है वह उसके प्रत्येक प्रदेश उनका आभारी है। विभाग प्रचारक ने आयोजन की आज के समय में संस्कृति के संरक्षण के लिए आवश्यक्ता पर बल दिया। नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने जो श्री राम की शरण में आ गया, उसका शुभ ही शुभ होगा। बिल्सी विधायक ने आयोजन के लिए सभी समिति सदस्यों को बधाई दी। जिलाध्क्ष राजीव गुप्ता ने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा, आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी श्री राम के गुणों को जान सकेगी जो एक श्रेष्ठ कार्य होगा। आयोजन के समन्वयक व क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने कहा, संस्कृति विभाग एवं अयोध्या शोध संस्थान के प्रति वह आभारी हैं कि इस आयोजन के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी। इससे पूर्व सभी अतिथियों को श्री राम नाम पट्का पहनाकर कर एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। स्टार शाइन द्वारा गणेश वन्दना, डी. डी. डान्स ग्रुप द्वारा शिव वन्दना प्रस्तुत की गई।

प्रख्यात भजन गायक प्रतोश फकीरा द्वारा राम भजन प्रस्तुत किये गये। श्री राम विलास विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा श्री हनुमान चालीस का पाठक, म्यूजिकल खन्ना गु्रप के बच्चों द्वारा सीता मां एवं हनुमान संवाद नाट्य प्रस्तुति, वैभवी विजय गुप्ता द्वारा शिव तांडव, पारिशियन डान्स ग्रुप द्वारा आदि शक्ति मां दुर्गा एवं श्री राम भजन नृत्य प्रस्तुति दी, मिष्ठी शंखधार ने एकल नृत्य मेरे प्रभू राम आये हैं, खुशी व कृपा दयाल ने भजन, अलंकृत प्रकाश व गुरुवचन द्वारा लव कुश गीत, चित्रकार नूरजहां द्वारा कैनवास पर श्री राम का चित्र पेंटिग मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्त में ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा

श्री राम कथा पर नृत्य रामायण प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों एक से बढ़कर एक रहीं। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतियोगियों एवं सहयोगियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजन में नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता,बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक, विभाग प्रचारक विशाल दीक्षित, डी सी बी चेयरमैन उमेश राठौर,बिल्सी बालाजी शक्ति पीठ के महंत मटरू मल शर्मा,जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी. के. सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र फौजदार,आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला, भाजपा महामंत्री शारदेन्दु पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक भारती, अओकित मौर्य, सोनरुपा विशाल, डा राम बहादुर व्यथित, उसहैत चेयर पर्सन सैनरा वैश्य, गौरव गुप्ता गोल्डी, मंजुल शंखधार, पम्मी मेंहदीरत्ता, प्रदीप शर्मा, रिचा अशेष, सीमा राठौर, रजनी मिश्रा, मोनिका गंगवार, विजय मेंहदीरत्ता, राजेश धींगड़ा, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, मनीष सिंघल, दीपक सक्सेना, विनीत शर्मा, प्रशांत दीक्षित, मयंक गुप्ता, सुमित मिश्रा, शिवम वैश्य, दिनेश वर्मा, आशीष सिंघल, विवेक खुराना, राजेश मौर्य, सुरेश मिश्रा, नितिन गुप्ता, राहुल चौबे, मंजीत आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में रवि भूषण पाठक, सत्यम मिश्रा, कुलदीप अंगार एवं सविता चौहान ने अपनी भूमिका अदा की। संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights