बदायूं। बी.आर.बी. मॉडल ने अनेकों कीर्तिमान की श्रृंखला में कल एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है| बी.आर.बी. मॉडल स्कूल शहर का सबसे पहला एवं एकमात्र स्कूल बन गया है जिनके पास AI( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस )की लैब है | AI की लैब की कल विद्यालय परिसर में 30 मार्च को लॉन्चिंग की गई है| AI एक ऐसा विषय है जिस को आगे बढ़ाने के लिए सीबीएसई के द्वारा भी बहुत प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चे आगे आने वाले समय में अपने करियर के लिए बहुत सारे विकल्प पा सकें| AI लैब के द्वारा बच्चों को टेक्नोलॉजी एवं कृत्रिम intelligence का सही प्रयोग करना सिखाया जायेगा जिससे बच्चे Alexa जैसी खुद की डिवाइस बना पाएंगे जो कि वॉयस कमांड के द्वारा काम करती है lबच्चों के साथ -साथ उनके अभिभावक भी AI लैब को देखकर प्रसन्न दिखाई दे रहे थेl AI लैब श्री चैतन्य ग्रुप के संयोजन से प्रबंधक सुभाष बत्रा द्वारा लांच की गई | जिसके ब्रांड अंबेसडर क्रिकेट के जाने माने खिलाडी रोहित शर्मा है | इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री सुभाष बत्रा, प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना, उप प्रधानाचार्या विजय शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा|