एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता, मिशन शक्ति के तहत वृहद जागरूकता गोष्ठी हुई रैली निकाली
उझानी। ए0पी0एस0 इण्टरनेषनल में ’साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति वृहदजन जागरूकता संगोश्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी0सी0 मीना (आई0पी0एस0) अपर महानिदेषक बरेली जोन बरेली (उ0प्र0), राकेष सिंह (आई0पी0एस0) पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र (उ0प्र0)।आज के गेस्ट ऑफ अॅानर मनोज कुमार (आई0ए0एस0) जिलाधिकारी बदायूँ, ओ0पी0 सिंह (आई0पी0एस0) वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ (उ0प्र0)। स्पेषल गेस्ट अमित किषोर वास्तव (एस0पी0 सिटी), एस0 पी0 वर्मा (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट सदर), लवलेष कुमार (प्रोग्राम अफिसर), विलम कृश्ण अग्रवाल(चेयरमैन ए0पी0एस0 इंटरनेषनल स्कूल उझानी), नीलांषु अग्रवाल (निदेषक ए0पी0एस0 इंटरनेषनल स्कूल उझानी)। विषेश अतिथि आलोक मिश्रा ( सी0ओ0 सिटी ), बदायूँ, षक्ति सिंह (सी0ओ0), उझानी, चन्द्रपाल सिंह (सी0ओ0), सहसवान, सुनील कुमार सिंह (सी0ओ0), बिल्सी, पवन कुमार (सी0ओ0), बिसौली, ष्याम नारायण (सी0ओ0ट्रेफिक) करमवीर (सी0ओ), दातागंज, स्वाति भारती (बी0एस0ए0) बदायूँ, अभय कुमार (डी0पी0ओ0), श्रेया मिश्रा (डी0पी),लवलेष कुमार इस कार्यक्रम के प्रोग्राम आफिसर थे। इस कार्यक्रम के आयोजक बदायूँ पुलिस, ए0सी0सी0आई0 बदायूँ षाखा, आर0एस0 ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट (उ0प्र0) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलांषु अग्रवाल निदेषक ए0पी0एस0 इंटरनेषनल स्कूल ने की।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंटर कालेज उझानी, भदवार गर्ल्स कालेज उझानी, अषर्फी देवी बालिका इंटर कालेज उझानी के छात्र छात्राए व एम0एन0एस0एन दास कालेज के एन0सी0सी0 केडिट उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल के माध्यम से अनेक बातों को दर्षायाा गया जैसे साइबर अपराध से बचाव कैसे करें महिला कल्याण एवं बाल विकास द्वारा लगाये गए स्टॉल बच्चो की सुरक्षा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन का स्टॉल और यू0पी 112 का स्टॉल। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नुक्कड नाटक विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम पर एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने साइबर क्राइम व उससे बचने के उपायों को बताया। विद्यालय के प्रषासनिक कक्ष में रंगोली का आयोजन किया गया जिसमें बेटी पढ़ाओं बेटी बचायो, सेव गर्ल चाइल्ड, ट्रेफिक सिंगनल व स्टेण्डअप फॉर बुमेन को दर्षाया गया। मिषन षक्ति पर कार्यषाला डी0पी0ओ0, महिला थाना व महिला सषक्तिकरण टीम द्वारा कार्यषाला आयोजित की गई इसमें उन्होने महिला सषक्तिकरण की आवष्यकता, उपाय व सरकार द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों के बारे में बताया।
साइबर सुरक्षा पर कार्यषाला साइबर क्राइम पुलिस स्टेषन बरेली तथा साइबर सेल बदायूँ द्वारा संचालित की गई टीम में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई जैसे डाटा चोरी वाइरस हमले इनको रोकने के उपाय व सिम कार्ड के बारे में भी अनेक जानकारी दी गई ईमेल आई0डी का हैक होना एस0एम0एस के द्वारा गलत संदेष प्राप्त होना तथा उनका निराकरण, मोबाईल ऐप इंटाग्राम, फेसबुक आदि के संदर्भ में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों की रैली को रवाना किया उनके साथ बाइक पर अनेक पुलिस कर्मी भी थे स्कूली बच्चो द्वारा जागरूकता रैली में आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। बच्चे स्लोगन लिखी पट्टिकाएँ हाथ में लिए हुए थे, जिनमें यातायात सुरक्षा संबधित नारे लिखे थे। मुख्य अतिथि पी0सी0 मीना द्वारा विद्यालय प्रागण में लाल चंदन के पौधे का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि राकेष सिंह द्वारा कपूर के पौधे का रोपण किया गया मुख्य अतिथि मनोज कुमार द्वारा लाैंग के पौधे का रोपण किया गया व मुख्य अतिथि ओ0पी0 सिंह द्वारा रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया। विद्यालय के निदेषक नीलांषु अग्रवाल द्वारा ऑवला के पौधे का रोपण किया गया।
आदरणीय मुख्य अतिथि द्वारा अपने करकमलों द्वारा पक्षियों को आहार (दाना-पानी) निर्धारित स्थान पर रखा गया जहा से वे दाना-पानी ले सके पक्षियों के प्रति सभी के मन मे दया भाव होना चाहिए। विद्यालय के स्टॉफ द्वारा मुख्य अतिथि को गुलाब के फूल भेट किए गए तथा उनका परिचय प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट द्वारा मुख्य अतिथि को दिया गया। मुख्य अतिथि ने मंच पर दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा प्रार्थना प्रस्तुत की गई विद्यालय के निदेषक नीलांषु अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिश्ठ अतिथियों को स्वागत किया। उन्होने इस बात पर हर्श व्यक्त किया कि इस प्रकार के जन लाभकारी कार्यक्रम के लिए इस स्कूल का चयन किया गया है। उन्होने विष्वास दिलाया कि भविश्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय सहयोग प्रदान करता रहेगा। ताकि आपके माध्यम से सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार आम जन के हित में होता रहे। विद्यालय के निदेषक नीलांषु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी षर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र, विद्यालय स्मृति चिन्ह व बुके भेंट किए गए। उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र कार्तिक वार्श्णेय ने पी0सी0 मीना तथा राकेष कुमार का चित्र बनाया जो उसके हाथो से मुख्य अतिथि को भेट किया गया। मुख्य अतिथि ने उसे सम्मानित किया।
ताइक्वाडो के विद्यार्थियो ने विभिन्न क्रियाओं का मनोहारी प्रदर्षन किया। योगा प्रषिक्षिका रष्मि सिंह के निर्देषन में छात्रों ने योगा प्रस्तुत किया। बच्चों ने देष भक्ति गान प्रस्तुत किया। छात्राओ द्वारा दुर्गा स्तुति की गई। बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 व 12 में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। आदरणीय पी0सी0 मीना (ए0डी0जी0पी0) उ0 प्र0 ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियो की सराहना करने हुए उन्हे बधाई दी। महिला सषक्तिकरण के बारे सरकार की योजनाओं को बताया।
उन्होने कहा कि महिलाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने साइबर क्राइम के बारे में सभी को जागरूक होने की आवष्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा इस प्रकार के आयोजन जिले के सभी स्कूल में होने चाहिए। आदरणीय राकेष सिंह (पुलिस महानिरीक्षक बरेली) ने अपने भाषण में साइबर सिक्योरिटी मिषन षक्ति व यातायात के बारे जानकारी दी उन्होने कहा कि इस विशय के बारे मे सभी जानते है पर जागरूकता जरूरी है इसी उद्देष को ध्यान में रखकर यह कार्यषाला आयोजित की गई है। आदरणीय मनोज कुमार सिंह जिलाधिकारी अतिथि विषेश ने अपने भाशण में साइबर जागरूकता पर प्रकाष डाला उन्होने बताया कि साइबर क्राइम से मुक्ति पाने के लिए जागरूक होना जरूरी है उन्होने मिषन षक्ति के बारे में कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना जरूरी है यातायात से जुड़ी जानकारी भी बहुत आवष्यक है एस0पी0सिटी बदायूँ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव भाशण दिया गया उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही विद्यालय की प्रबन्ध समिति प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, लवलेष जी व एंकर को धन्यवाद दिया।
राश्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज का कार्यक्रम रिधिमा थरेजा के संयोजन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की उद्घोशिका साक्षी जायसवाल व अंषू वर्मा थी। कार्यक्रम की सफलता में उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी षर्मा, षैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह के साथ विद्यालय के षिक्षक – षिक्षिकाओं, जिन्हे कार्यभार प्रदान किया गया था, के सफल प्रयासों व विद्यार्थियों का योगदान रहा।