बदायूं। युवा मंच संगठन एवं सैय्यद वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा उसहैत स्थित जामा मस्जिद के पास उसहैत नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मरहूम सैय्यद हसन अली उर्फ बब्बू मियां के शोक में एक श्रद्धांजलि व खिराजे अकीदत का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं सैय्यद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व चेयरमैन मरहूम सय्यद हसन अली उर्फ बब्बू मियां की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि वो सदैव जनहित की बात करते थे और सादा जीवन उच्च विचार वाले मजबूत स्वभाव के सटीक बात करने वाले व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति रहे। सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यों में उन्होंने सदैव बढ़चढ़ के हिस्सा लिया वहीं उसहैत की गंगा जमुनी तहजीब को अब तक ज़िंदा रखा। यही संस्कार और आचरण उन्होंने अपने बच्चों और खानदान व परिवार में दिए। आज उनकी कमी का एहसास होता है, हम दुआ व प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपनी शरण में लेकर उनकी रूह आत्मा को शांति प्रदान करे। बुजुर्गों का सम्मान हम सबके अखलाक और संस्कार हैं उसहैत में यह परंपरा जारी रहना चाहिए। मृत्यु जिन्दगी का समापन करती है । रिश्तों और संबंधो का नहीं। अंत में सैयद शाहिद अली ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए उनके लिए मग्फिरत की दुआ की।