उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुर हाइवे पर टैम्पो व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई । दोनों वाहनों की टक्कर के बाद टैम्पो पलट गया । जिससे टैम्पो में सवार एक युवक घायल हो गया । वही बाइक पर सवार जीजा साली गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उपचार को ले जाते समय मौत हो गई । शुक्रवार की दोपहर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई के रहने वाले कुंवरपाल (58) पुत्र रामदयाल थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव करकटपुर मे रहने वाली अपनी साली सोमवती पत्नी उदयवीर के साथ बाइक द्वारा गमी की होली मिलने उझानी थाना क्षेत्र के गांव रनऊ जा रहे थे वह जैसे ही बाइक द्वारा बसोमा मोड के समीप पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार टैम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार जीजा कुंवरपाल और साली सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टैम्पों में सवार कस्बा उझानी के मौहल्ला भदवारगंज निवासी अनिल सक्सेना (48) पुत्र भगवान स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों ने कुंवरपाल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर अलीगढ़ रैफर कर दिया। परिजन कुंवरपाल को उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही कुंवरपाल की मौत हो गई ।वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक पर सवार सोमवती व टैम्पो में सवार अनिल सक्सेना का राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने कुंवरपाल के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।