बदायूं। संकल्प सेवा समिति के तत्वधान में केमिकल युक्त रंगों के बहिष्कार एवं हर्बल रंगों के प्रयोग के लिए एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने की व संचालन योगेंद्र सागर कोषाध्यक्ष ने किया। संस्था के सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने कहा कि होली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है उसी के साथ इसमें सभी जाति व धर्म के लोग एक दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर बधाई देते हैं, उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त रंगों से प्रयोग से होने वाली हानिकारक बीमारियों को बताते हुए कहा कि रासायनिक कलर त्वचा पर इस कदर लगते हैं कि इनको हटाने में बहुत पानी बर्बाद करना पड़ता है। केमिकल युक्त रंगों के तत्व लैड, मरकरी, आर्सेनिक, निकिल आदि सेहत के लिए बहुत हानिकारक हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष योगेंद्र सागर ने कहा की होली पर केमिकल युक्त रंगों के बहिष्कार के साथ-साथ चाइनीज पिचकारियों, केमिकल युक्त स्प्रे आदि रंगों का प्रयोग ना करके केवल हर्बल गुलाल का प्रयोग करें और यह शपथ लें हम खुद भी प्रयोग नहीं करेंगे और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगें। संस्था के सदस्य विशाल वैश्य ने ने सभी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि होली प्रेम व भाई चारे का प्रतीक है इसलिए इस पर्व को बड़ी उसाह के साथ मनाना चाहिए। संस्था का उद्देश्य कैमिकल युक्त रंगो का बहिष्कार कर फूलों एव सुगन्धित गुलाल की होली हो। जिससे जन मानस की त्वचा व आखों को कोई नुकसान ना हो और चश्में को पहन कर होली खेले। इस मौके पर योगेश पटेल, निखिल गुप्ता, मुनीश कुमार, देशपाल सिंह, ज्ञान गौरव साहू, केन्द्रभान सिंह, सौरभ कुमार,राजेन्द्र शाक्य अरविंद कुमार, लोग उपस्थित रहे।