बदायूं। युवा साहित्यकार षटवदन शंखधार जिन्होंने बहुत कम समय पर अपनी पकड़ कवि सम्मेलन के मंचों पर बनाई है अब उनकी कविता आकाशवाणी रामपुर से प्रासरण होने जा रही है जो कल सुबह 11 बजे प्रसारण की जायेगी |इससे पहले भी वे कई वर्षो से रामपुर आकाशवाणी पर काव्य पाठ कर चुके हैं। दूरदर्शन आकाशवाणी एवम विभिन्न चैनलों पर उनके काव्य पाठ को लोग सुन चुके हैं । षटवदन शंखधार को राज्यपाल उत्तर प्रदेश भी सम्मानित कर चुके हैं और इसके साथ- साथ उनको अनेकों सम्मान पत्र और विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित कर चुके हैं ।उनकी कविता इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है ।वे अच्छे कवि के साथ एक अच्छे संयोजक भी है। पिछले वर्ष बिल्सी नगर में उन्होंने एक सौ एक कवियो का 24 घंटे निरंतर काव्य पाठ करवाकर एक रिकॉर्ड बनाया था। जिसमें 18 राज्य के लोग आमंत्रित किए थे इसी प्रकार इस बार भी वे बदायूं में बहुत जल्द ऐसा एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं ।जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा| उनकी इस उपलब्धि पर बदायूं गणमान्य नागरिकों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है