बदायू। समरेर की ब्लाक प्रमुख पति धीरज सक्सेना के आवास पर डॉक्टर साध्वी प्राची से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉक्टर प्राची ने कायस्थ सभा और हिंदुओं को संदेश देते हुए कहा कि हिंदी हिंदू बच्चियों को मोबाइल के स्थान पर चाकू रखना चाहिए । साथ ही कायस्थ परिवारों को समाज में बढ़- चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। कायस्थ समाज एक बड़ा ही जागरूकता समाज है ।ऐसे में कायस्थ समाज की जिम्मेदारी बनती है कि वह राज्य निर्माण अपना भरपूर योगदान करें। बच्चियों को हिम्मत के साथ आगे बढ़ाएं उनको शिक्षा दिलाए उनको पढ़ाएं ।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष दीपक सक्सेना महामंत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरज सक्सेना उपाध्यक्ष रविंद्र मोहन सक्सेना देशराज सक्सेना अजय सक्सेना दीपू कातिल ओंकार सक्सेना दीपक सक्सेना ठेकेदार संजय सक्सेना मोंटू सक्सेना देवांश सक्सेना निश्चल सक्सेना आदि बड़ी संख्या में चित्रांश मौजूद थे।