कुपोषण निदान को लेकर जिले में जिला पोषण समिति की बैठक हुई
पीलीभीत ।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कुपोषण निदान को लेकर जिले में जिला पोषण समिति की बैठक बाल विकास विभाग द्वारा आहूत की गई | बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा जिलाधिकारी को विभागीय मासिक प्रगति से अवगत कराने के साथ ही शासन स्तर से निर्धारित प्रस्तुतीकरण प्रारूप पर तैयार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिंदुवार मासिक पोषण प्रगति से भी अद्यतन कराया गया |
बैठक प्रारंभ होने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जिसके सापेक्ष डीपीओ अरविंद कुमार ने बिंदुवार तैयार अनुपालन आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। तदोपरांत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया कि पिछले 3 माह में जिले की वजन मापन दक्षता में 7. 29 प्रतिशत, टेक होम राशन वितरण दक्षता में 7.83 प्रतिशत इजाफे के साथ टीएचआर वितरण कार्य में जनपद प्रदेश स्तर पर दूसरे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को घर-घर जाकर दिए जाने वाले परामर्श गृह भ्रमण कार्य दक्षता में आठवें, केंद्र के लाभार्थियों का आधार विभागीय वेबसाइट पर फीड कराने में अट्ठारहवें स्थान पर रहना बताया गया | हालांकि पुष्टाहार वितरण में शत-प्रतिशत वितरण ना होना पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत वितरण ना होना कहीं ना कहीं पुष्टाहार के दुरुपयोग और गबन की ओर इशारा कर रहा है साथ ही कठोर शब्दों में निर्देशित किया गया कि पुष्टाहार का वितरण प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत होना चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी|
डीपीओ अरविन्द कुमार द्वारा सैम मैम बच्चों का डाटा कवच ऐप पर भी फीड किए जाने के शासन के निर्देशों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसके सापेक्ष निर्देश प्राप्त हुए कि इन बच्चों का डाटा कवच एप पर शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए |
डीपीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि विभाग में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र भवन निर्माण के प्राप्त लक्ष्य 20 के सापेक्ष 15 प्रतिशत कार्य होना एवं विभागीय केंद्र भवनों में आंतरिक व बाह्य विद्युतीकरण के प्राप्त 429 के लक्ष्य के सापेक्ष 259 का कार्य पूर्ण होना बताया गया, जिसके सापेक्ष अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि अवशेष केंद्रों पर विद्युतीकरण कार्य सात मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए |
| विभाग द्वारा स्वास्थ्य महकमे के साथ संयुक्त रुप से क्रियान्वित पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भन की लगातार तीन महीने की समीक्षा में संदर्भन स्थिति लगातार चिंताजनक पाई गई | विभागीय समीक्षा के दौरान लगभग हर बिंदु में बाल विकास परियोजना मरौरी बिलसंडा व अमरिया की खराब रैंकिंग को देखते हुए जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए तीनों बाल विकास परियोजना अधिकारियों का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश निर्गत किए साथ ही निर्देशित किया कि इन कार्यालयों के साथ समस्त कार्यालयों का उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा |
बैठक में सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, डीपीआरओ वाचस्पति झा, एनआरसी केयरटेकर डॉक्टर नीता , बीएसए अमित कुमार, डीपीओ अरविंद कुमार, सीडीपीओ राजेंद्र कुमार वर्मा, विष्णु भगवान पांडे, नीरज कुमार सहित तमाम मुख्य सेविका में मौजूद रहीं |
रिपोर्टर रिजवान खान





















































































