बदायू। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में मालवीय अध्यापक आवास गृह “शिक्षक भवन” पर आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा समस्त विकास क्षेत्रों के शिक्षकों के महंगाई भत्ता एरियर एवं बोनस के भुगतान एवं प्रोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अभी तक पूर्ण ना होने की बात से अवगत कराया गया जिस पर संजीव शर्मा द्वारा मुद्दे को लेखाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा कर शीघ्रता शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रांतीय निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष रणनीति के तहत जिले की पांचों तहसील पर तहसील प्रभारियों की नियुक्ति संबंधी विषय पर भी चर्चा की गई। जिला पदाधिकारियों द्वारा शिक्षिकाओं की बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत ना किए जाने का प्रकरण ही संज्ञान में लाया गया जिस पर संजीव शर्मा ने कहा कि ऐसी शिक्षिकाएं जिनके द्वारा बाल्य देखभाल अवकाश हेतु समस्त कागजात पूर्ण है उनके अवकाश स्वीकृत कराने हेतु प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गिरवर सिंह से वार्ता कर निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, दहगवां ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, उझानी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, इस्लाम नगर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र राघव, कादरचौक ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव, म्याऊं ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार, वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, समरेर ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, आसफपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ यतेंद्र शर्मा, उसावां ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, सलारपुर ब्लॉक मंत्री के0पी0 सिंह, राजेंद्र गुलाटी, मुकेश कुमार, अर्चना शंखधार, मौ0 अराफात खान, जमाल अख्तर, राघवेंद्र शर्मा, योगेश शाक्य, अरविंद यादव, माधव सिंह, शशिकांत, राधेश्याम, श्रीकृष्ण गुप्ता, गुरुचरण सिंह, सलमान खान, कैलाश यादव, सुरेश पाल सिंह, अनुराग यादव, हरीश यादव, जिला मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।