बदायूं जिला अस्पताल में डॉक्टर चला रहे है अपनी मनमानी : ध्रुव देव गुप्ता
बदायूं।आज बदायूं जिला पुरुष अस्पताल के खिलाफ युवा मंच संगठन ने आवाज बुलंद करी।
युवा मंच संगठन आज जिला पुरुष अस्पताल में समस्याओं का निराकरण होने का नाम नहीं ले रहा है पर स्वम जाकर जानकारी ली जिसमें पाया एक लावारिस वृद्ध बुजुर्ग महिला जो विगत कई महीनो से अस्पताल प्रांगण में जमीन पर लेटी हुई और उसके सर में घाव था घाव से कीड़े पड़े हुए है उसका इलाज करने को कोई तैयार नहीं है उक्त लावारिस वृद्ध महिला का संज्ञान लेकर ध्रुव देव गुप्ता ने सीएमएस की अनुपस्थिति में चार्ज संभाल रहे डाक्टर कप्तान सिंह को अवगत कराया मौके पर डाक्टर आए तो उन्होंने उक्त लावारिस महिला को भर्ती करने से मना कर दिया तब ध्रुव देव गुप्ता ने जिलाधिकारी को सीएमओ बदायूं को काल कर सूचित किया तब भी उक्त लावारिस महिला को एक जगह से दूसरी जगह उठा जमीन पर फेंक दिया अगर इस वृद्ध लावारिस महिला की मृत्यु होती है इसका जिम्मेदार जिला सरकारी पुरुष अस्पताल होगा ।
दूरी ओर एक मरीज जिला अस्पताल के सरकारी डाक्टर एस पी सिंह को दिखाने पहुंचा तो तो डॉक्टर ने एक्सरे कराने को बोला मरीज एक्सरे करवा कर पुनः डॉक्टर एस पी सिंह से मिलने अस्पताल उनके कमरे में दवाई लेने पहुंचा तो उक्त कुख्यात डॉक्टर ने अपना प्राइवेट अस्पताल का कार्ड देकर मरीज से कहा तुम मेरे प्राइवेट क्लीनिक जो बदायूं लवेला चौक पर आप और मरीज को अपना कार्ड देकर कहा तुम प्राइवेट में आकर मिलो यहां तुम्हे सरकारी दवाई मिलेगी जो सही नही होती है और अपना विजिटिंग कार्ड जिसपर डॉक्टर एस पी सिंह देकर कहा प्राइवेट में मिलो तभी दबाई मिलेगी बेचारा मरीज निराश होकर अस्पताल से चला गया और उसने सारी बात युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता को बताई तब इसकी शिकायत सीएमएस से गई है । बदायूं सरकारी जिला पुरुष व महिला अस्पताल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है सरकारी डॉक्टर प्राइवेट में इलाज की दुकानें खोले बैठे है गरीब मरीज जिला सरकारी अस्पताल में भरोसा करके आते है और यहां के सरकारी डाक्टर मरीजों से धन उगाही की फिराक में रहते है पूरे अस्पताल में डाक्टरों ने बुरी हालत कर रखी है युवा मंच संगठन इस का विरोध करता है और मांग रखता है जिलाधिकारी महोदय इस विषय का संज्ञान ले नही तो संगठन इस विषय पर अस्पताल के बहार भूख हड़ताल चालू कर देगा ।





















































































