बदायूं। परियोजना निदेशक महोदय जिला ग्राम्य विकास विभाग बदायूँ की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी उपस्थित रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बदायूँ ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, उसके उपरान्त कृषि विभाग, द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम गिरधरपुर के कृषक श्री रामनाथ वर्मा ने बताया की कृषकों की फसल में गाय व आवारा पशु काफी नुकसान करते है महोदय उन्हें गाऊशाला में रखकर गायों का पालन-पोषण किया जाये जिससे कृषको को आवारा पशुओं से मुक्ति मिल सकें। ग्राम लखनपुर के कृषक श्री राधेश्याम गन्ना तौल के बारे में बताया कि गन्ना सेंण्टर पर यातायात वाहन की समस्या है जिस कारण गन्ना की तौल नही हो पाती है। जिस कारण किसान को गन्ने की फसल का नुकसान भुगतना पड़ता है। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक बन्धुओं को कृषि यंत्रों पर क्रय कीमत का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान कृषि विभाग द्वारा अनुमान्य है, जो भी कृषक इच्छुक है चयन प्रक्रियाओं के तहत चयन कर लाभ उठा सकते है। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को यह भी बताया गया कि अधिक पानी चाहनें वाली फसल के बाद कम पानी चहाने वाली फसल, गहरी जडें वाली फसलों के बाद उथली जडें वाली फसल सहफसली, के बाद अन्त फसली खेती मल्टी लेयर खेती अपनायें। गर्मियों में मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए कभी भी खेती में फसल अवशेष को नही जलाना चाहिए जिससे लाभकारी कीट व केचुआ नष्ट हो जाते है और वायु प्रदूषण होता है। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।