कांग्रेस ने कानपुर के रूरा कांड के खिलाफ जुलूस निकाल कर धरना प्रदर्शन किया
बदायूं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कानपुर के रूरा में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुई मां बेटी की मौत पर कार्यालय में सभा की। इसके बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए परशुराम चौक पर पहुंचे ।जहां पर पुलिस बल द्वारा उनको वहां पर रोका गया वहीं पर शहर के मध्य चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानपुर रूरा कांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया कानपुर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 1 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग जो आज सत्ता के मद में बुलडोजर की राजनीति कर रहे हैं और इस राजनीति के तहत जिस तरीके से मां बेटी ने इस संसार को छोड़ा वह आत्महत्या ना कहकर एक शासकीय हत्या कहीं जाएगी कानपुर के मजिस्ट्रेट के अनुसार दीक्षित परिवार भू माफिया बता कर उन पर बुलडोजर वाली कार्रवाई करना निश्चित एक निरीह और निर्धन परिवार के ऊपर भयंकर अत्याचार की सच्ची कहानी है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन आर्य ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोर शब्दों में इसकी निंदा की। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर यादव जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सद्दाम हुसैन जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना चौहान जिला महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीमती माधवी साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप ने इस घटना के दोषियों की खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस शासन में बुलडोजर राजनीति की सर्वत्र निंदा हो रही है और यह बुलडोजर की राजनीति बंद होना चाहिए। धरना प्रदर्शन ज्ञापन देने वालों में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव एलकार सिंह जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा गोविंद राजपूत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह ब्लॉक कांग्रेस सालारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत प्रेमपाल, शोएब अहमद ,बख्तियार उद्दीन, दिनेश कुमार, राजपाल सिंह ,पप्पू ,अंसारी राकेश दुबे ,आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।





















































































