न्यूरिया। टनकपुर हाइवे पर स्थित भुजिया मजार के निकट डीसीएम ने महिला को टक्कर मार किया घायल । बीती देर रात टनकपुर हाईवे पर स्थित भुजिया मजार के निकट पीलीभीत की ओर से आ रही डीसीएम चालक ने महिला ( 50) बर्षीय को जोरदार टक्कर मार दी महिला सड़क गिर कर बेहोश हो गयी घटना कु सूचना राहगीर ने थाना न्यूरिया पुलिस को दी सूचना पर थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यूरिया में भर्ती कराया लेकिन महिला की हालात ठीक न होने के कारण उसे जिला अस्पताल को रेफर किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है उक्त घटना के समबन्ध में थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल हुई महिला मंदबुद्धि की लग रही है जिसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है महिला को घायल कर डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है डीसीएम गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है फिलहाल महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पूछताछ कर रही है रिपोर्टर रिजवान खान