बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि 16 फरवरी को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्रीराम कोल्ड स्टोरेज निकट रोडवेज बस स्टैण्ड दातागंज में किया जा रहा है। वृहद रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायू, राजकीय आई0टी0आई0 कौशल विकास मिशन बदायू,ॅ श्रम विभाग बदायॅू, के संयुक्त तत्वाव्धान में ऑफलाइन वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में लगभग 40 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। जैसे-डी0एम0टैक्टाईल हिसार हरियाणा, न्यू0एडवांस सिक्योरिटी सर्विस नोयडा, फयूचर ब्राइट लखनऊ शिवशक्ति वॉयो टैक्नॉलाजी बरेली धनवर्षा वॉयोटेक प्लानटेक लखनऊ, गिन्नी फलामेन्ट मथुरा, भारत कन्ट्रक्शन लखनऊ, न्यू0 एक्यूवा आर0ओ0 सिस्टम लखनऊ, जी04एस0 सैक्योर सॉल्यूशन प्रा0लि0 दिल्ली, ग्रान ग्रो0 जेनेटिक्स लि0 लखनऊ, संजीवनी आयुर्वेद प्रा0लि0 लखनऊ, डूत ट्रान्समिशन प्रा0लि0 मानेसर हरियाणा, वर्कर्फोर्स मेघा रबर प्रा0लि0 मानेसर हरियाणा, सबरोज लि0नोयडा, लाबा इन्टरनेशनल नोयडा, दि जॉन ब्राईट सॉल्यूशन बरेली, पी0सी0 कन्ट्रक्शन गाजियाबाद, शिवम इण्टर प्राईजेज हल्द्वानी आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। उपरोक्त कम्पनियों में लगभग 2000 पद रिक्त हैं। इस वृहद रोजगार मेले में कक्षा 8 से लेकर परास्नातक, आई0टी0आई0, डिप्लोंमा तथा कैशल विकास मिशन बदायॅू से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। यह योजना उ0प्र0 सरकार की युवाओ ंके लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक अधिक संख्या में वृहद रोजगार मेला स्थल श्रीराम कोल्ड स्टोरेज निकट रोडवेज बस स्टैण्ड दातागंज बदायॅॅू में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें।