न्यूरिया। जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र मे ग्राम विथरा निवासी ने प्रार्थी के गांव उत्तर पूरब गाटा संख्या 550 खलिहान दर्ज है जिस पर प्रार्थी व गांव के लोग कूड़ा करकट डालते हैं दिनांक 14-1-2023 को गांव के ही बाबूराम ने ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी डलवा कर गाटा संख्या 550 खलिहान अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिस के संम्बन्ध मे प्रार्थी ने सम्बन्धित लेखपाल को सूचना दी थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं की प्रार्थी ने इस सम्बनध में एक प्रार्थना पत्र श्रीमान उपजिला अधिकारी महोदय पीलीभीत सदर को दिनांक 16-1- 2023 दिया गया था जिसमें सम्बन्धित लेखपाल द्वारा मौके पर जांच की गई तो मौके पर पड़ी मिट्टी पाई गई तो लेखपाल ने बाबूराम को मिट्टी हटाने का दो दिन का समय दिया था लेकिन अभी बाबूराम द्वारा खलिहान से मिट्टी नहीं हटाई गई प्रार्थी ने इसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पोर्टल 1076 पर शिकायत की थी जिसमें सम्बन्धित लेखपाल द्वारा वहां देखाकर प्रार्थी की शिकायत निस्तारण कर दी की मिट्टी मौके से हटा दी गई जबकि मौके पर कोई भी मिट्टी बाबूराम द्वारा नहीं हटाई गई है प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र जी को 20 जनवरी को भी दिया गया था लेकिन सम्बन्धित लेखपाल द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी रिपोर्टर रिजवान खान