ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों को भावभीनी विदाई दी

उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। यह कार्यक्रम स्कूल के ब्लाक ’ए’ में आयोजित किया गया, जिसे बहुत ही सुंदर ढंग से सुसज्जित किया गया। रंग बिरंगे परिधान पहने विद्यार्थी अनोखी छटा बिखेर रहे थे। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक निलांशु अग्रवाल व सुभाष चन्द्र मिनोचा जी थे। विद्यार्थियों की मंगल कामना हेतु हवन का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों व उनके कक्षाध्यापकों के साथ-साथ विद्यालय का प्रबंध तंत्र, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट उपप्रधानाचार्या मिनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0 सिंह उपस्थित थे। हवन में सामग्री डालकर कक्षा 10 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अंक पाने की कामना व्यक्त की। हवन पूजन के उपरांत कक्षा 11 के छात्रों व छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र, छात्राओं को तिलक लगाकर तथा टाइटिल प्रदान करके सम्मानित किया गया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रबंध तंत्र को वैज लगाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने स्वागत भाषण दिया। आपने बच्चों से परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अच्छा परिणाम देने की बात कही। आपने एक प्रेरणात्मक कविता द्वारा छात्रों को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। आपने राम व रावण के उदाहरण द्वारा छात्रों को चरित्रवान बनने की बात कही। कक्षा 11ब, 11द, 11अ के छात्र व छात्राओं के द्वारा मन भावन नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इन विद्यार्थियों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करके अजब समाँ बाँधा दिया। इस अवसर पर वैलूनरेस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों की टीम विजयी रही। उन्हें विद्यालय के प्रबधतंत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। नाॅट गेम का आयोजन किया गया जिसमें सुतली के टुकड़ों में 1 मिनट में अधिकतम नाॅट बाधनी थी जिसमें दीपिका मिश्रा तथा नितिन मिश्रा विजयी रहे। विद्यालय के प्रबंधतंत्र ने उन्हें पुरस्कृत देकर पुरस्कृत किया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा रैम्प वाॅक प्रस्तुत किया गया, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में सफल क्रम की घोषणा की। पलाक गुलाटी द्वारा ’स्कूल का आखिरी दिन शीर्षक से कविता पाठ किया गया। विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0सिंह ने आषीर्वाद स्वरूप अपना भाषण प्रस्तुत किया। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी इस तरह के काम करें जिससे उनके काम की प्रशंसा हो तथा विद्यालय का नाम रोशन हो। उन्होने छात्रों से पूर्ण मनोयोग अध्ययन करके, जीवन में सफलता अर्जित करने की बात कही। विद्यालय के निदेषक नीलांषु अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कक्षा 12 को पढ़ाने वाले विभिन्न षिक्षक षिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आषीर्वाद स्वरूप अपने आषीष वचन प्रस्तुत किए।
उपप्रधानाचार्या ने दस श्रेष्ठ छात्र व छात्राओं का चयन किया। तथा उनमें से तीन श्रेष्ठ छात्राओं कुशाग्र गोयल, प्रतीक वर्मा व पारस अग्रवाल का चयन किया गया। तीन श्रेष्ठ छात्राओं में तनीष्का अहुजा, ईश्वी अग्रवाल व इशीका पाराशरी का चयन किया गया। चेयरपर्सन मैडम द्वारा मिस फेयरवेल के खिताव की घोषणा की गई। यह तनिष्का अहूजा का मिला। चेयरमैन द्वारा मिस्टर फेयरवेल का खिताव घोषित किया गया यह पारस अग्रवाल को मिला। विद्यालय के प्रबंधतंत्र, प्रधानाचार्य, सुभाष चन्द्र मिनोचा जी द्वारा इन विजयी प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर पदनाम पट्टिका पहनाकर मैडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिती के सदस्य सुभाष चन्द्र मिनोचा जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को अच्छी आदतो ग्रहण करने को कहा तथा चरित्रवान बनने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल जी ने कक्षा 12 के सभी छात्रों के लिए परीक्षा की शुभकामनाएं दी तथा उनसे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे जीवन में ऊँचाइयों पर पहुँचे तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। आपने बच्चों से चरित्रवान, अच्छा व्यक्ति व कठिन परिश्रमी बनने की बात कही। आपने छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया।
उपप्रधानार्चा महोदया श्रीमती मिनाक्षी शर्मा ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया। आपने विद्यालय के प्रबंध तंत्र , प्रधानाचार्य , शैक्षणिक प्रमुख तथा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 11के छात्रों द्वारा दी गई विदाई समारोह में प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कक्षा 12 के छात्रों से अपील की कि वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करें।
कक्षा 12 अ,ब,स,द के विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन, चेयरपर्सन प्रबंधतंत्र के सदस्य , प्रधानाचार्य व शैक्षणिक प्रमुख द्वारा स्कूल का स्मृति चिह्न भेट किया गया। अन्त में छात्रों व शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए लंच की शानदार व्यवस्था की गई।
मृदुल अग्रवाल विवेक सिंह, रिधिमा थेरेजा, कला संकाय की रचना यादव, मनोज सक्सेना, नृत्य प्रषिक्षक विवेक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कक्षा 11 के सभी अनुभागों के विद्यार्थियों का भी योगदान सराहनीय रहा। आज के कार्यक्रम के उद्घोषक श्री इफितखार हुसैन तथा विद्यालय के विद्यार्थी अक्षरा, शिक्षा , रिंकी, राधिका थी। विद्यार्थियों के लिए लंच की शानदार व्यवस्था का आयोजन किया गया। समस्त षिक्षक। शिक्षिकाओं के लिए लंच की व्यवस्था की गई।
आज के कार्यक्रम की संयोजिका प्रिया राना थी।
