कांग्रेस का दातागंज में छुट्टा पशुओं के फसलों को नुकसान पहुंचाने के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन
बदायूं । दातागंज में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह , आतिफ खान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन मंगल की बाजार में छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा किसानों के फसलों को नुकसान करने के संबंध में किया गया ।जिसमें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं बदायूं जनपद के प्रभारी श्री कुमुद गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने धरना देने के उपरांत जुलूस निकालते हुए 2 सूत्री ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह को दिया, धरना स्थल पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री कुमुद गंगवार ने मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमारे देश का अन्नदाता है वह इन आवारा पशुओं से अत्यंत त्रस्त है और पूरा का परिवार पूरा अपने खेतों की रखवाली के लिए रात रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है ऐसे में शासन प्रशासन अगर अन्नदाता के साथ इन आवारा पशुओं को रुकवाने का कार्य नहीं करेगा देश की जनता अन्न लिए भी तरस जाएगी।

धरना प्रदर्शन स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि आज गेहूं जैसी मुख्य फसल के लिए किसान का पूरा परिवार खेतों पर रातों में जाग जाग कर इतनी ठंड में आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली कर रहा है और शासन द्वारा जो इन पशुओं को रक्षित करने के लिए गौशालाएं खुलवाई गई हैं वह केवल नाम मात्र कागजों पर चल रही है और किसान यह त्रासदी झेलने को मजबूर है हम एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि किसानों का फसलों की सुरक्षा के लिए इन आवारा पशुओं को गौशालाओं में रक्षित करने का प्रबंध करें नहीं तो जिला कांग्रेस कमेटी आगे उग्रआंदोलन करने पर बाध्य होगी ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री आतिफ खान जख्मी जीने कहा कि हम महात्मा गांधी को मानने वाले लोग हैं और आज प्रथम चरण में हम महात्मा गांधी की नीतियों को मानते हुए प्रशासन को यह ज्ञापन दे रहे हैं

कि किसान की फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम शासन और प्रशासन उठाएं नहीं तो किसान उग्र होकर कोई बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और जिला कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी होगी। इसके उपरांत कांग्रेस जन पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक समरेर के ग्राम हसनपुर मौसमपुर, सिसैया गुसाईं, नगरिया खुर्द एवं ब्लाक दातागंज के ग्राम डोलापुर , छछूउ , एवं इस्माइलपुर में छोटी-छोटी बैठकों कर लोगों को राहुल गांधी का संदेश के पत्रक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय जनता पार्टी का रिपोर्ट कार्ड लोगों में वितरित किया। इस अवसर पर छोटी-छोटी बैठकों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव श्री कुमुद गंगवार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राम रतन पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद ने संबोधित करते हुए राहुल जी के यात्रा के अनुभव को बताते हुए कहा कि आज राहुल जी की बात जो उन्होंने कई साल पूर्व कही थी की देश मात्र दो उद्योगपतियों के हाथ में चल रहा है

वह बात उन्होंने कल लोकसभा में कहकर सिद्ध कर दी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदानी जी का कितना पुराना संबंध है और किस प्रकार से वह 266वें स्थान पर रहने के बाद चंद सालों में वह विश्व के दूसरे नंबर के उद्योगपति बन गए कांग्रेस जनों ने कहा कि निसंदेह उनको बढ़ाने में भारत सरकार के उपक्रमों का रूपया उनके उद्योगों में लगाया गया जोकि किडंन वर्ग की रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया है जो काम किड़नी वर्ग ने किया वह काम हमारे देश की ईडी और सीबीआई को करना था परंतु वह सत्ता के प्रभाव से से दूर रहे,आज एक विदेशी कंपनी ने यह राज खोला है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दातागंज अजहर हुसैन , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शाक्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समरेर के अध्यक्ष इशाक अहमद ओमेंद्र सिंह, दिनेश बघेल ,वीरेश यादव, दिनेश कुमार, दिलदार खान, छोटे लाल भुर्जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हुसैन ,किशनपाल ,ओमेंद्र सिंह राहुल गुप्ता ,मदन पाल sc-st कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया अवतार सिंह ,जोगिंदर यादव ,जयप्रकाश असलम भाई आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।





















































































