बदायू। महाविद्यालय सहसवान में (02-02-23) हुये शतरंज प्रतियोगता के दौरान छात्राओ द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया | कार्यक्रम का शुभ आरम्भ प्राचार्य डॉ मनोज कुमार आर्य एवम् चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने किया , उन्होंने छात्राओ को नव सृजन करते रहने पर जोर दिया वणिज्य प्रवक्ता तृप्ति सक्सेना , गृह विज्ञानं प्रवक्ता ऋतु सिंह के निर्देशन में छात्राओ ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की निर्णायक मण्डल में डॉ मुकेश राघव , वणिज्य प्रवक्ता अक्षेषन शंखधार , डॉ नीलोफ़र खान शामिल रहे | छात्राओ में क्रमशा: ¬ – मदीहा रहमान प्रथम , शिखा ने द्वितीय और अर्शीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतिभागता करने वाली छात्राओ में जहाना बी ,नेहा ,फरीहा रहमान आदि सम्मलित रहे | इस अवसर पर दिव्यान्श सक्सेना, विनोद यादव, प्रभात सक्सेना, नितिन माहेश्वरी, भुपेन्द्र माहेश्वरी , सत्यपाल राव ,गुलनार जमील आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे |