उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मरीजों ने लैव टैक्नीशियन पर जांच कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए लैव टैक्नीशियन की शिकायत डॉक्टर से की है।
https://youtu.be/O5Xs6CzIHIg
शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर की महिलाओ ने टायफाइड लैव टैक्नीशियन पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह डॉक्टर को दिखाने के बाद जब टायफाइड की जांच कराने अस्पताल की लैव में पहुंची तो वहां मौजूद लैव टैक्नीशियन ने टायफाइड की जांच करने के लिए उनसे पचास रूपये मांगे जब उन्होंने पचास रूपये देने को मना कर दिया तो लैव टैक्नीशियन ने कहा कि अगर पैसे नहीं है तो पहले कोरोना की जांच कराओ।महिला मरीजों का कहना है कि जब उन्हें न ही सर्दी है न ही जुकाम है तो वह बिना वजह कोरोना का क्यूं टेस्ट करायें वह तो सिर्फ टायफाइड की जांच कराने आयीं थी।
महिला मरीजों ने टायफाइड लैव टैक्नीशियन की अस्पताल के डॉक्टर से शिकायत की है जबकि भाजपा सरकार शिक्षा और अस्पताल पर खास ध्यान दे रही है और भ्रष्टाचार करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं शिकायत करने आयीं महिला मरीजो से डॉक्टर राजकुमार ने कहा कि अगर लैव टैक्नीशियन ने पैसे मांगे हैं तो गलत मांगे हैं उसकी जांच कराई जायेगी।