मैरिज लॉन एसोसिएशन की बैठक बदायूं। मैरिज लॉन एसोसिएशन की बैठक दि पर्ल मैरिज लॉन में आयोजित की गई । जिसमें अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सभी मैरिज गार्डन पर उचित फायर व्यवस्था इक्विपमेंट की जरूरत के बारे में जानकारी दी । अतिशीघ्र विभाग द्वारा बताए गए सारे कार्य पूर्ण कर विभाग से NOC लेने पर बल दिया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अध्यक्ष द्वारा फायर NOC के सम्बंध में जो निर्देश दिये गए उनके पालन पर सहमति दी। शीघ्र फायर संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करने का निश्चय किया गया। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष हर्षित व्यास एवं महामंत्री क्षितिज वैश्य द्वारा नये सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित कर उनका एसोसिएशन में स्वागत किया गया। बैठक में क्षितिज रस्तोगी,देवेंद्र सिंह, कल्लू सिंह, मो वसीम,मो नईम, सौरभ वैश्य आदि मौजूद रहे।