खेत में घुसे आवारा जानवरो को लेकर युवक को गोली मारी,रैफर

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत में सांड के घुसने पर दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई।देखते ही देखते मारपीट कर रहे एक पक्ष ने तमंचा निकाल फायर झोंक दिया जिससे गोली लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।घायल युवक के पिता ने पुलिस को एक नामजद व तीन अज्ञात युवको के खिलाफ तहरीर दी है।

गुरूवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी राजू सिसौदिया बुधवार को अपने खेत में से आवारा जानवरो को निकाल रहे थे।आवारा जानवरो को लाते देख दूसरे खेत स्वामी श्रीकांत कश्यप ने अपने परिजनों के साथ राजू सिसौदिया को घेर कर आवारा जानवरो को अपने खेत की तरफ से निकालने को मना किया तो इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
वृहस्पतिवार को श्रीकांत कश्यप (30) व उसका भाई धर्मेन्द्र कुमार कश्यप पुत्रगण पूरनलाल कश्यप सुवह साढ़े दस बजे के करीब अपनी दुकान के गेहूं को बेचने नगर की नवीन गल्ला मंडी समिति जा रहे थे वह जैसे ही अब्दुल्लागंज मार्ग पर स्थित नटवीर बाबा के थान के समीप पहुंचे तभी राजू सिसौदिया का भतीजा कुलदीप पुत्र मदन सिह सिसौदिया ने अपने तीन साथियों के साथ दोनों भाईयो को घेर लिया जिससे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई।हाथापाई के दौरान कुलदीप ने देशी तमंचा 12 बोर से जान से मारने की नियत से गोली चला दी जिससे श्रीकांत कश्यप (30) पुत्र पूरन लाल कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल श्रीकांत व उसके भाई धर्मेन्द्र ने साहस जुटा कर भाग रहे कुलदीप सिसौदिया को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।घायल श्रीकांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं घायल श्रीकांत के पिता पूरनलाल कश्यप ने पुलिस को कुलदीप को नामजद व तीन अज्ञात लोगो खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया एक नामजद व तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।