नगर के प्रथम पत्रकार की 26 वी पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
कुंवरगांव। नगर के प्रथम पत्रकार स्वर्गीय रामूर्तिशरण रस्तोगी की 26 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को दिबंगत पत्रकार रामूर्तिशरण रस्तोगी के सुपुत्र व युवा पत्रकार अनुज रस्तोगी के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस पुण्य अवसर पर नगर के कई पत्रकार बंधुओं तथा गणमान्य लोगों ने दिबंगत पत्रकार को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया।

इस दौरान मौजूद लोगों ने दिबंगत पत्रकार के जीवन काल में किये गए बेहतर सामाजिक कार्य व उनके जीवन चरित्र पर चर्चाएं कीं।उस पुराने दौर में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज में एक अलग पहचान स्थापित की थी।नगर के प्रथम पत्रकार की पुण्यतिथि के इस अवसर पर नवल किशोर रस्तोगी, अनुज रस्तोगी,शेष माहेश्वरी,गुड्डू रस्तोगी,तेजेन्द्र सागर,अमन रस्तोगी,अजीत कुमार,तेजन रस्तोगी, दीलीप वर्मा,प्रमोद रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी ,रामौतार श्रीवास्तव,अजय सैनी, भागीरथ लोधी, हिमांशु गुप्ता , राहुल पटेल , शर्वेंद्र यादव, सहित कई पत्रकार बंधु तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

