हजारीलाल गौरीशंकर ज्वेलर्स के लकी ड्रा में ग्राहकों ने जीते बंपर पुरस्कार

WhatsApp-Image-2022-12-30-at-7.03.06-PM

बड़े और कीमती इनाम पाकर ग्राहक खुशी से झूम
ग्राहक बने बाइक, एल ईडी टीवी,वाशिंग मशीन जैसे कीमती इनामों के भाग्यशाली विजेता
बदायू
शहर के पुराना बाजार में हजारीलाल गौरीशंकर ज्वेलर्स का भव्य शोरूम है। प्रोपराइटर कमल किशोर गुप्ता ने कहा इस शोरूम पर ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन में बंपर पुरस्कार,उपहार,लकी ड्रा की स्कीम शुरू हुई थी। इसका गत दिवस ग्राहकों की मौजूदगी में भव्य लकी ड्रा निकाला गया।
इस लकी ड्रा में वजीरगंज के विपिन कुमार सिंह ने प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटर साइकिल जीती। राममोहन सिंह को दूसरे पुरस्कार के रूप में एल ईडी टीवी, ओम प्रकाश को तीसरे पुरस्कार के रूप में टेबलेट,पटियाली सराय के संजीव गुप्ता ने चौथे पुरस्कार के रूप में वाशिंग मशीन, संतोष ने पांचवे पुरस्कार के रूप में माइक्रोवेव ओपन, चौधरी सराय के नीलम ने छठे पुरस्कार के रूप में होम थियेटर,मोहित गुप्ता ने सातवे पुरस्कार के रूप में मिक्सर, जफर खान ने आठवें पुरस्कार के रूप में हिटर,महेंद्र सिंह ने नवे पुरस्कार के रूप में ट्राली बैग और मोनी राम ने दसवें पुरस्कार के रूप में डिनर सेट जीता। सभी भाग्यशाली विजेताओं के चेहरे पुरस्कार मिलते ही खुशी से खिल उठे।


प्रोपराइटर शिवम गुप्ता ने कहा कि उनके शोरूम पर उच्च क्वालिटी के आभूषण मिलते है, एक से बढ़कर एक वेरायटी है,ग्राहकों का अटूट भरोसा ही उनकी संतुष्टि है। कमोवेश ऐसा ही ग्राहकों का कहना हे,ग्राहक कहते है कि उन्हें इस शोरूम पर मिलने वाले सोने,चांदी,डायमंड पर पूरा भरोसा रहता हे,इसीलिए वह बार बार खुद आते और अपने परिचित व परिजनों से भी इस शोरूम पर आने को कहते है।