उझानी व बदायूं में डायल 112 के प्रचार प्रसार के लिए लगाया गया कैंप
उझानी | नगर के बदायूं रोड पर डायल 112 के प्रचार प्रसार के लिए एक कैम्प लगाया गया । वहीं बदायूं के लावेला पर एक कैम्प लगाया गया । जिसमें डायल 112 के प्रति लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
शुक्रवार को नगर के बदायूं रोड पर स्थित सब्जी मंडी के समीप डायल 112 के प्रचार प्रसार के लिए एक कैम्प लगाया गया । बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जनपद बदायूं में 2 स्थान पर जो हमारी 112 पीआरबी है जिन की सेवाओं का जनता में प्रचार प्रसार के लिए स्टाल लगाए गए हैं। सैल्फी काउंटर है लूडो गेम है और पप्पलेट उसमें हैल्पलाइन सेवाओं के नम्बर लिखे है। डेबिट कार्ड का रैपर भी रखा गया है कार्ड निकाले तो हमारी इमरजेंसी सेवाओं के नंबर आ जाएं। जनता में 112 की जो हमारी उसके प्रचार और प्रसार के लिए लाबेला चौक और उझानी में यह काउंटर लगाए गए हैं और सराहना मिल रही है और खुशी खुशी जाकर लोग देख रहे हैं और 112 का प्रचार-प्रसार हो रहा है।

