सहसवान। विकास क्षेत्र के न्याय पंचायत खंडवा व टिटौली की मासिक संकुल बैठक का आयोजन संविलियन विद्यालय मेवली पर आयोजित की गई। संकुल बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापकों व नवनियुक्त शिक्षकों को मिशन प्रेरणा की जानकारी देते हुए एआरपी राजन यादव ने प्रेरणा लक्ष्य,आधारशिला,ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह,संदर्शिकाये,आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालयों को स्वच्छ व सुंदर बनाते हुए 1 मार्च से विद्यालयों को खोलने पर अच्छी शुरुआत करने के सुझाव दिए। एआरपी ओमप्रकाश ने आदर्श पाठ योजना का प्रस्तुतिकरण कर शिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर एआरपी अबदुल खालिद,संकुल शिक्षक ज्ञान सिंह,रामवीर,अरविंद कुमार,रामप्रकाश,रावेंद्र सिंह,रविन्द्र कुमार,दिलीप सिंह,फ़िरोज़ खान,प्रकृति वाला,मेहुल कुमार,हेमेंद्र सहित सभी प्रधानाध्यापक व नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।