बदायूँःअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के तत्वाधान में अतिथि हाउस में बसंत पंचमी के उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कांति सिंह जी नहीं एवं विशिष्ट अतिथि सीमा चौहान जी रहीं।आज के कार्यक्रम की संयोजिका संध्या सिंह एवं आयुषी का सविता चौहान नहीं सर्वप्रथम श्रीमती कांति सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके उत्सव की शुरुआत करी। कान्हा जी को गुलाल लगाकर फागुन का आगाज किया गया धनिष्का सिंह ने सभी को केसर का और चंदन का टीका लगा करके सबका स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना बसंत के गीत और बहनों के द्वारा लोकगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरिता चौहान ने और सविता चौहान ने अपनी सुंदर वाणी में कविता पाठ करके वातावरण को उमंग और उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम में शारदा चौहान उमा सिंह गौर पूनम सिंह संध्या चौहान प्रतिभा सिंह गरिमा सिंह मृदुला सिंह मंजू सिंह भावना सिंह धनिष्का सिंह अन्वी सिंह शिवानी चौहान स्नेहा चौहान अनविया प्रिया कुमारी फरहाना शिवाली साहू मानसी साहू गुलज़ार दिलकश तबस्सुम एवं लोक गीत एवं नृत्य संगीत प्रस्तुत करने वाली छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में माता सरस्वती के जन्म और प्रकृति से जुड़े हुई इस त्यौहार के महत्व को बताया गया और हमें सभी ने प्रकृति की रक्षा करने का, पेड़ पौधों की सुरक्षा करने का और माता सरस्वती की कृपा बनी रहे इस तरह के भाव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सभी ने एक दूसरे को पीला गुलाल पीली चूड़ियां पहनाकर और फूल पौधे भेट कर एक दूसरे को बधाइयां दी।