नगर पंचायत की ओर से ठंड से बचाव को अलाव लगवाए

3333333

न्यूरिया। ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत न्यूरिया की ओर से लकड़ी के जलाव लगवाये ।
नगर पंचायत न्यूरिया में पिछले कुछ दिनों से कढाके की ठंड का प्रकोप बढता जा रहा शीत लहर होने के कारण लोग अपने अपने घरों में ही रहे
नगर पंचायत की ओर नगर पंचायत कार्यालय के सामने जामा मस्जिद के सामने मेन चौराहे डिप्टी साहब की मस्जिद के सामने बस अड्डे पर मोहल्ला ठाकुरद्वारा नयी बस्ती मियाँ भीतर गांव सहित एक दर्जन स्थानों पर जकड़ी के अलावा लगवाए अलाव लगाने से नगर वासियों को ठंड से काफी राहत मिली
रिजवान खान न्यूरिया