पंजाबी समाज सेवा समिति ने छह सड़का पर मोमबत्ती जलाकर चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

11111111

बदायू। पंजाबी समाज सेवा समिति और उसका युवा प्रकोष्ठ द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चारों बलिदानी साहिबजादो की पुण्य स्मृति में (वीर बाल दिवस) सप्ताह मनाया जा रहा है| जिसके क्रम में आज पंजाबी समाज सेवा समिति एवं उसके युवा प्रकोष्ठ ने स्थान छ: सड़का पर मोमबत्ती जलाकर व एक मिनट का मौन रखकर गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी|

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेन्द्र दुआ ने वहां उपस्थित लोगों को चारों बलिदानी साहिबजादों के इतिहास के बार में जानकारी दी|
इस अवसर पर वरिष्ठ समिति व युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित उपस्थित थे|