रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी का जन्मदिन मनाया
आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह का 44 बा जन्मदिन राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय मो० गांधी नगर बदायूँ पर सादगी और साधारण तरीक़े से सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया ।
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे युवा नेता मा० चौधरी जयंत सिंह जी का जन्मदिन है मा० जयंत जी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व०चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढाते हुए हमेशा मजदूर गरीब किसान छात्र नौजवान, महिला वर्ग के हित की बात करते हैं चौधरी जयंत जी युवाओं के नेता है ।
युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि आज के दिन 27 दिसंबर को माननीय चौधरी जयंत जी का जन्म हुआ वह देश के सबसे बडे किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पौत्र है चौधरी जयंत हमारे व युवा पीढी के लोकप्रिय नेता हैं चौधरी जयंत जी का आज 44 बा जन्मदिन है जंयत चौधरी ने संसद मे सबसे ज्यादा युवाओं की समस्याओं व मुद्दों को संसद मे उठाया जो हमेशा युवा वर्ग के हित की बात करते हैं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा रालोद के जिला उपाध्यक्ष बंटी शर्मा व प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि आज देश मे युवाओं व किसानों, छात्रो के हित की बात उठाने वाला संसद मे एक मात्र नेता माननीय जंयत चौधरी जी है जंयत चौधरी जी ने संसद मे हमेशा किसानों नौजवानों छात्रो की आवाज बनने का काम किया जंयत चौधरी असली किसान नौजवानों के नेता है ।
जिला सचिव जयकिशन लाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व हमारे नेता जंयत चौधरी जी एक अच्छे और ईमानदार छवि के नेता है आज भी जंयत चौधरी जी युवाओं की पहली पसंद है हमें गर्व है हम जंयत चौधरी जैसे अच्छे, योग्य, ईमानदार नेता के नेतृत्व मे राजनीतिक भागीदारी कर रहे हैं इस मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी साझा की।

इस मौके पर अनिल यादव, अंशुल सक्सेना, शंकर यादव ,कौशिक प्रताप सिंह, हसरत अली, विनोद शाक्य, सुमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
