पुलिस ने जिला बदर अपराधी को पकड़ कर जेल भेजा
न्यूरिया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके जिला बदर अपराधी ग्राम गुलडिया भिंडारा निवासी जोधा सिंह पुत्र राम लाल को कस्तूरबा गाँधी विधालय के निकट गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर इनके पास से नाजायज देशी 315 बौर का तंमचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि जिला बदर अपराधी रोज चोरी छुपे अपने घर आता जाता था
जिला बदर अपराधी को जेल भेजा।
रिजवान खान न्यूरिया
