शिक्षकों की लंबित मांगों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की

शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक संघ ने की बैठक उपरांत बी0एस0ए0 से वार्ता-
बी0एस0ए0 व ए0ओ0 ने दिया शीघ्र निराकरण का आश्वासन
बदायूँः उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आज संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा में जिला संयोजक एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। जिसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल राजपूत व वित्त एवं लेखाधिकारी सुधीर कुमार गंगवार से वार्ता कर ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में शिक्षकों की पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची तैयार कराने, चयन वेतनमान, नव नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर शीघ्रताशीघ्र वेतन भुगतान, खण्ड अधिकारी के माध्यम से मानव संपदा आईडी एवं सेवा पंजिका बनवाने, शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों का वेतन उनकी पूर्व में सत्यापित दस्तावेजों के आधार पर निर्गत करने, सत्यापन हो चुके शिक्षकों का वेतन भुगतान आदेश अविलम्ब निर्गत करने, 60 वर्षीय विकल्प पत्र एवं नॉमिनेशन फॉर्म स्वीकृत किए जाने, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का 31 मार्च को जी0पी0एफ0 धनराशि भुगतान, अप्रैल माह में वेतन पर्ची, एन0पी0एस0 से आच्छादित शिक्षकों के खाते में प्रतिमाह धनराशि प्रेषण की मांग की गई। वित्त एवं लेखाधिकारी सुधीर कुमार गंगवार ने शिक्षकों की अवशेष एरियर, महंगाई भत्ता, बोनस भुगतान एवं चयन वेतनमान पर अति शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। बीएसए रामपाल राजपूत में शिक्षकों से संबंधित भी मांगो सुपर सकारात्मक रूप दिखाते हुए शीघ्र निस्तारण की बात कही।
इस दौरान जिला सह संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, दामोदर सिंह यादव, अरविंद दीक्षित, सुशील चौधरी, सुरेंद्र पटेल, राजेश कुमार, सलमान खान, अशोक गुप्ता, यतेंद्र शर्मा, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, दानिश कदीर, के0पी0 सिंह, गुरुचरण, आफाक अहमद, बृजेश यादव, मुकेश कुमार, अशोक यादव, रामकिशोर पाल, हरीश यादव, अराफात खान, आयुष भारद्वाज, कैलाश कुमार, जमील अहमद समेत समस्त विकास क्षेत्रों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।