84घंटा हनुमान मंदिर पर मनाया गया वार्षिकोत्सव

WhatsApp Image 2021-02-17 at 6.00.30 PM

बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज राधा कृष्ण की मूर्ति का वार्षिक उत्सव मनाया गया. नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर किया गया भव्य श्रृंगार. प्रसाद वितरण किया गया.
मंदिर के मुख्य पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया, भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का आज वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है . इससे पूर्व भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का पंचगव्य( दूध; दही, शहद, शक्कर और गंगाजल )से अभिषेक कराया गया. तत्पश्चात नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर विशेष श्रंगार किया गया. विशेष श्रंगार अरविंद कुमार वैश्य ने अपनी धर्मपत्नी इला वैश्य के सहयोग से किया. पुरोहित चौबे जी ने विशेष पूजन कार्य कराया.
अंत में आरती उतारी गई एवं भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.
इस मौके पर प्रदीप पटवा, कन्हैया मिश्रा, राजकुमार सिंह सेंगर, उपस्थित रहे.