उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़ा नल,मरीज परेशान

WhatsApp Image 2021-02-17 at 5.33.20 PM

उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लम्बे अरसे से नल खराब पड़ा है जिससे अस्पताल में आने जाने वाले लोगों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है साथ ही मरीज पानी पीने को तरसते हैं और अस्पताल के बाहर लगे नलों से पानी पीने को लाते हैं।गर्मी के दिनों में तो अस्पताल में दिखाने आये मरीज पानी पीने को इधर-उधर भागते आसानी से देखे जा सकते हैं।
आखिर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नल क्यूं खराब हैं? जबकि सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा और अस्पतालो पर ध्यान दिये है फिर भी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नल खराब पड़ा है।