बदायूं । मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता शफी अहमद के कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बैठक में नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में कटे हुए मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु अभियान चलाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जिसमें मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता शफी अहमद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई एवं डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं के वोट बनवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता शफी अहमद ने कहा कि नगर निकाय में इस बार काफी संख्या में मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो पाए एवं काफी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे भी गए हैं जिससे देश के महापर्व मतदाता दिवस पर मतदाताओं को वोट डालने के अधिकार से वंचित रहना पड़ सकता है हम लोग घर घर जाकर मतदाताओं का अवलोकन कर छूते हुए नामों की सूची सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु प्रेषित करेंगे एवं उनसे आग्रह करेंगे छूते हुए मतदाता को जल्द से जल्द सूची में बढ़ाया जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबू चौधरी, रफत अली खान, राजा खान, महानन्द पाल, ध्रुव, जरीद, तस्लीम, महानंद पाल, इरशाद, लवकुश आदि मौजूद रहे