आम आदमी पार्टी (यूथ) के बने जिलाध्यक्ष मुकुल प्रताप
बदायूं।आम आदमी पार्टी की एक वैठक रविवार को बदायूं नगर के आवास विकास में आयोजित की गई इस वैठक में मुकुल प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी का जिलाध्यक्ष (यूथ ) घोषित किया गया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सकंल्प लिया।

लखनऊ से आये आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष -फैसल वारसी, प्रदेश बरिष्ठ उपाध्यक्ष-शाबाज खान,जाकिर भाई, दीप्ति वर्मा, नीरज पाठक, पारुल चंद्रा,शेखर, हुड्डा जी सहित अन्य पदाधिकारियों का नगर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान पार्टी के समर्थकों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर एक रोड सो के माध्यम से नगर में भ्रमण भी किया। यह रोड शो पूरे नगर में घूमने के बाद जिलाध्यक्ष मुकुल प्रताप सिंह के आवास पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुआ।इस दौरान जिलाध्यक्ष -मुकुल प्रताप सिहं, जिला महासचिव -राहुल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष- राम शर्मा, , राजेश शाक्य, अबनेश कुमार ।जिला सचिव-अहसन खान,कुशाग्र उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह, विशेष साहू,जोगेश कुमार, राघव मिश्रा, गौरव पटेल सहित कई समर्थक मौजूद रहे।सभा का संचालन अतुल तोमर ने किया ।
