बदायूँ: समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज महाराजा सुहैल देव जी की 102वीं जयंती के मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गांधी नगर,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया व महाराजा सुहैल देव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बलवीर सिंह यादव ने कहा कि महाराजा सुहैल देव श्रावस्ती से अर्थ पौराणिक भारतीय राजा हैं इन्होंने 11 वीं शताब्दी की शुरुआत में बहराइच में गजनवी सेनापति सैयद सालार मसूद गाज़ी को पराजित कर मार डाला था,वे बहुत पराक्रमी राजा थे उन्होंने अपनी प्रजा की खुशहाली व तरक्की के लिये बहुत कार्य किये।इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्त, महासचिव यासीन गद्दी,सलीम अहमद,भानु प्रकाश भानु,फरहत अली,स्वाले चौधरी, राजू यादव,जवाहर सिंह यादव,अहमद परवेज़,सोमेंद्र यादव,प्रदीप गुप्ता,धर्मेन्द्र कुमार,संजीव यादव,साजिद अली आदि लोग मौजूद रहे।