3271 को मिला रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

बदायूँ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेवायोजन विभाग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में बेहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। मेले में 65 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 7676 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसके सापेक्ष 3271 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जनपद के ऐसे अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक व आई0टी0आई0 थे, उन्होंनें बढ-चढ कर रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ कम्पनियों के स्टाॅल पर जाकर उनके प्रतिनिधियों से रोजगार के सम्बंध में जानकारी ली। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन में श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सांसद संघमित्रा मौर्य, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ सरकार सभी को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीने का अफसर मुहैया कराकर सभी को मुख्य धारा में एक साथ खड़ा करने का कार्य कर रही है सरकार आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करना चाहती है और इसीलिए पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में बेहद रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्रों में बेरोजगारों को सेवा का अवसर प्रदान किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी क्षेत्रों में जो संविदा पर भर्तियां होती रही हैं अब सेवायोजन पोर्टल से भेजे गए नामों की चयन प्रक्रिया होगी आउटसोर्सिंग कंपनियों के अनियमित आचरण को देखते हुए उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हमने व्यवस्था में सुधार किया है मुख्यमंत्री की चाहत है पारदर्शी तरीके से कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को पहुंचाया जा रहा है उसी प्रकार से हम सेवायोजन में भी उनको अपनी योग्यता एवं प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का पूरा अवसर दें और उसी क्रम में बदायूं में बृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें 65 कंपनियों ने भाग लेकर बेरोजगारों को कंपनियों में भर्ती हेतु नियुक्ति पत्र दिए हैं।
राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जो उद्योगपति पहले उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए रंगदारी की वजह से डरते थे लकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उद्योगी स्वयं ही प्रदेश में उद्योग लगा रहे हैं उद्योगियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरजमी भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, बाबा विश्वनाथ, भगवान बुद्ध की जन्मभूमि है। यह वह भूमि है, जहां योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी बदमाश की बदमाशी नहीं चलती इसलिए निश्चित ही उत्तर प्रदेश में अब उद्योग लगाएंगे। अब उत्तर प्रदेश में उद्योग लग रहे हैं तो बेरोजगारों को रोजगार भी मिल रहा है जहां अभ्यर्थियों को रोजगार मिल रहा है वहां वह अपने पद के दायित्वों का जिम्मेदार तरीके से निर्वाहन करेंगे तो निश्चित ही उनको आगे भी सफलता मिलेगी। हमारा देश भारत विश्व गुरु है और इसके लक्षण हमारे देश के युवाओं में दिख रहे हैं।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने बसंत पंचमी के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि आपकी जिंदगी में बसंत की तरह खुशियां लहराती हुई आए बदायूँ में बेरोजगारी दूर हो लगातार हमारा यह प्रयास है सांसद बनने के बाद मेरा यह प्यास है कि जिन चीजों से बदायूँ अक्षुण रह गया है, शासन मंे मैं अपनी बात को रख कर आप लोगों के बीच लाने का भी प्रयास करती रहती हूं और निरंतर करती रहूंगी। बहुत जल्दी ही बदायूँ के युवा रोजगार से जुड़ेंगे यह मात्र शुरुआत है आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलते रहेंगे युवा दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। नौकरी ने आपके दरवाजे पर दस्तक दी हुई है और हम अभी अपने घर से नहीं निकले तो इससे अच्छा मौका हमें भी नहीं मिलेगा। ऐसे अवसरों के बारे में अन्य लोगों को भी अवगत कराएं।
शेखूपुर विधायक ने कहा कि बेरोजगारी का एकमात्र कारण है उद्योगों का ना लगना प्रधानमंत्री ने नए उद्योग लगाने के साथ ही बंद पड़े कारखानों को भी चालू करवाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योगियों से कहा है कि सुरक्षा के साथ ही बिजली, सड़क, पानी एवं अन्य मूलभूत जरूरतों को हमारी सरकार पूरा करेगी। प्रदेश में उद्योग लगने से यहां का नौजवान अन्य जगह नही भटकेगा। देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो चुके हैं लेकिन प्रदेश का भला सिर्फ योगी आदित्यनाथ जी ने किया है। मेरी कामना है कि जिन बच्चों ने मेहनत कर अच्छी शिक्षा प्राप्त की है उन्हें उतना ही अच्छा रोजगार मिले और वह भविष्य में कामयाब हो।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगार युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में निरंतर नौकरियां दिला कर उन्हें सम्मान व अभिमान के साथ जीने के अवसर उपलब्ध करा रही है प्रदेश में निरंतर नए नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं और उनमें युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं हर युवा को उसकी योग्यता अनुसार नौकरी एवं वेतन दिया जा रहा है। जिन को नौकरी मिली है उनको बहुत शुभकामनाएं और वंचित रह गए हैं वह और मेहनत करंे और प्रयास करते रहे उनको एक दिन कामयाबी अवश्य मिलेगी।