किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Image 2021-02-16 at 5.29.22 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र में चार फरवरी को ग्राम जिरौली में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवको ने सरसो के खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया।पुलिस में शिकायत करने पर युवको ने जान से मारने की धमकी दी थी।सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने की जानकारी मिलने पर किशोरी ने परिजनो को अपनी आप-बीती सुनाई।किशोरी की बात सुन परिजनो ने दो युवको के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी।तहरीर मिलने पर पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा है।

सोमवार 15 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लक्ष्मण पुत्र मोहनलाल उर्फ झंडू नि0 ग्राम जिरौली थाना उझानी व नरेन्द्र पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम सिरसादवरई चौकी शेखूपुर थाना सिविल लाइन बदायूं के खिलाफ मु.अ.सं. 60/2021 धारा 376D/ 506 IPC व 5/ 6 POCSO Act पंजीकृत किया।

मंगलवार को घटना की खुलासे के दौरान मुकदमे में वांछित आरोपी लक्ष्मण व नरेन्द्र को गिरफ्तार करने को प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह,एसआई सुशील पवार हमराह कांस्टेबिल अंकुर चौधरी, कांस्टेबिल बन्टू सिंह,कांस्टेबिल अजय कुमार व महिला कांस्टेबिल चंचल सरगर्मी से तलाश में जुट गये।तलाश के दौरान रेप के वांछित अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र मोहनलाल उर्फ झंडू निवासी ग्राम जिरौली थाना उझानी को खाटू श्याम मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है