बिल्सी में शुरु हुआ एनएसएस का शिविर बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत उद्घाटन मां सरस्वती के पूजन के साथ प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने किया। उन्होने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवी उस क्रीम के समान होता है जिसको काफी मेहनत के बाद काफी तलाशने के बाद में तैयार होती है तो आप सभी स्वयंसेवी उस क्रीम के समान है। आप अपने व्यक्तित्व का विकास करें। उसके बाद समाज और देश की सेवा में अपना योगदान प्रेषित करें। यह सब अनुशासन में रहकर के ही संभव होगा। अनशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है। इसलिए सभी को अनुशासन में रह कर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को प्रत्येक क्षण में तैयार रहें। हम जीवन की प्रत्येक समस्या को हल कर सकते है। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास के बारे में बताया और भारत को आत्मनिर्भर कैसे बना सकते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से स्वयंसेवकों को सीख लेनी चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग सीखने और सिखाने पर बल दिया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खान, डॉली, आराधना वर्मा, सोनी चौहान, काजल, दीक्षा तिवारी, महक गौतम, विनीता यादव, अजीत सिंह, अरुण, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।